Apki Yojna website logoApki Yojna

How to apply in PM Internship Scheme 2025: आवेदन की अंतिम तिथी , पात्रता और जरूरी दस्तावेज ?

PM Internship Scheme 2025: इस योजना की शूरुआत 3 अक्टूबर 2024 को बजट पेश करते समय देश की वित्तमंत्री निर्मला सितारमन जी द्वारा किया गया । इसके अंतर्गत सरकार द्वारा अगले 5 वर्षों मे लगभग 1 करोड़ स्टूडेंट्स और युवाओ को देश की अलग-अलग टॉप कॉम्पनीयों मे इंटर्नशिप दी जाएगी । जिसके लिए इन्टर्न को मासिक स्टाइपेंड ( वेतन ) दिया जाएगा ।

इस समय इंटर्नशिप स्कीम का दूसरा राउन्ड चल रहा है जिसका आवेदन का अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है अगर आप स्टूडेंट हैं और आपने केवल 10 वी पास किया हुआ है या आईटीआई , डिप्लोमा ,स्नातक किया हुआ है । तो आपके पास है भारत सरकार के साथ काम करने का मौका , पीएम इंटर्नशिप स्कीम (PM Internship Scheme) आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। इस आर्टिकल में हम इस स्कीम के बारे मे पूरी जानकारी देंगे, जैसे कि आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) , इसलिए आप इस लेख को पूरा पढे ताकि आप इस योजना का लाभ ले सके ।


पीएम इंटर्नशिप स्कीम क्या है ?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक पायलट स्कीम है, जिसके तहत स्टूडेंट्स और युवाओं को सरकारी विभागों और मंत्रालयों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है। इसके तहत जो भी स्टूडेंट्स पात्र होंगे उन्हे DBT के माध्यम से सरकार द्वारा रु 4500 प्रति माह और कंपनी द्वारा रु 500 CSR फंड से यानि की इन्टर्न को रु 5000 प्रति माह वजीफा दिया जाएगा , और यह वजीफा 12 माह तक मिलती रहेगी क्योंकि पीएम इंटर्नशिप का अवधि 12 माह है इसके अलावा इंटर्नशिप पूरा होने पर इन्टर्न ( इंटर्नशिप कर रहे स्टूडेंट ) को सरकार द्वारा एकमुश्त 6000 रु दिया जाएगा । इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सरकारी कामकाज और नीतियों को समझने के साथ एक सुनहरा भविष्य का अवसर देना है तथा साथ मे बेरोजगारी को भी कम करने मे मदद मिलेगी ।


पीएम इंटर्नशिप स्कीम के फायदे :

  • स्टूडेंट्स को केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में काम करने का मौका मिलता है, जिससे उन्हे सरकारी अनुभव प्राप्त होता है ।
  • आवेदक को भारत सरकार द्वारा Insurance Coverage भी मिलता है ।
  • इंटर्नशिप के दौरान स्टूडेंट्स को सरकारी अधिकारियों और नीति निर्माताओं से मिलने का मौका मिलता है, जिससे उनका एक नेटवर्क बनाता है ।
  • यह इंटर्नशिप करने वालों को आगे चलकर सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी पाने में मदद मिलती है क्योंकि टॉप कंपनीओ मे इन्टर्नशिप किए हुए की मांग ज्यादा होती है ।
  • स्टूडेंट्स को सफल इंटर्नशिप पूरा करने के बाद सरकार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है, जो की टॉप कंपनी मे जॉब पाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।
  • इस स्कीम का सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इसमें इंटर्नशिप के दौरान छात्र तथा छात्राओ को स्टाइपेंड (वेतन) भी दिया जाता है।
  • इंटर्नशिप सफल हो जाने पर इन्टर्न को सरकार द्वारा एकमुश्त 6000 रु का अनुदान भी मिलता है ।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए पात्रता :

जो भी छात्र एवं छात्राए इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हे कुछ शर्तों के साथ निम्न पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे :

  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है।
  • आवेदन करने के लिए इक्षुक व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए ।
  • कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10 वी का परीक्षा पास होना आवश्यक है , उसके अलावा आईटीआई , डिप्लोमा या कंप्युटर ज्ञान हो।
  • आवेदक के परिवार मे कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे ना हो ।
  • आवेदक किसी कम्पनी या संस्था मे कार्यरत ना हो । ( यानि की वर्तमान मे कार्य ना करते हो )
  • परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए ।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेज होना बहुत ही जरूरी है , आवेदन करते समय इन सभी दस्तावेज की स्कैन करके अपलोड करना होगा । इसके अलावा राज्य अथवा कुछ विशेष स्थान के अनुसार कुछ और भी दस्तावेज लग सकते है लेकिन हमने जो जानकारी दी है यह अनिवार्य है ।

  1. आधार कार्ड तथा पैन कार्ड
  2. जन्म प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र
  4. शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं और स्नातक/परास्नातक की मार्कशीट)
  5. बैंक खाता का विवरण
  6. मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. हस्ताक्षर की एक कापी

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप पीएम इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं। तो उसके लिए पास की किसी सहज जन सेवा केंद्र ( CSC ) पर जा कर आवेदन करवा सकते है या आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी के मदद से स्वयं ही आवेदन कर सकते है । उसके लिए नीचे दिए गए जानकारी को पूरा पढे :

1.आधिकारिक वेबसाइट : आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए वेबसाईट लिंक पर क्लिक करे ।

  • सबसे पहले आप भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https.pmis.gov.in पर जाइए ।

2.रजिस्ट्रेशन करे : सबसे पहले आपको अपने मोबाईल नंबर या ईमेल की सहायता से पंजीकरण ( रजिस्ट्रेशन ) करना होगा ।

  • वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, मोबाइल नंबर अथवा ईमेल डाले और पासवर्ड के साथ अकाउंट बनाएं।
  • पंजीकरण वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाईल या ईमेल पर OTP भेजा जाएगा, उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा ।

3.आवेदन पत्र भरें : आवेदन फार्म को पूरी सावधानी के साथ निर्देशों का पालन करते हुवे भरे ।

  • आपको रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगिन करने के बाद ” Internship Apply ” आप्शन पर क्लिक करे ।
  • पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें, जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, नाम , पता ,पसंदीदा मंत्रालय/विभाग आदि।

4.दस्तावेज अपलोड करें : आवेदन करते समय सभी वास्तविक दस्तावेज को सही से चेक करके अपने पास रखे ।

  • सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि मार्कशीट, आईडी प्रूफ और बैंक पासबुक को स्कैन करके अपलोड करें।

5.फाइनल सबमिशन करें : सबमिट सफल होने के बाद ई-रशीद जरूर प्राप्त करे ।

  • सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद “Submit” आप्शन पर क्लिक करें।
  • आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद दिए गए आवेदन संख्या अपने पास किसी कॉपी पर नोट करे , जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) :

प्रश्न – पीएम इंटर्नशिप स्कीम की इंटर्नशिप अवधि कितने महीने की होती है ?

पीएम इंटर्नशिप की अवधि 1 वर्ष की होती है , लेकिन इन्टर्न की कार्य मे अगर कमी को देखते हुए इसे घटाया या खत्म किया जा सकता है केवल उसी इन्टर्न के लिए जिसका उपस्थिति या कार्य मे कोई कमी होगी।

प्रश्न – पीएम इंटर्नशिप स्कीम में कितना स्टाइपेंड मिलता है ?

इस स्कीम के तहत इंटर्नशिप करने वाले को रु 5000 प्रति माह स्टाइपेड़ ( वजीफा ) दिया जाता है उसके अलावा इंटर्नशिप पूरा होने पर सरकार वजीफा के अतिरिक्त 6000 रु देती है ।

प्रश्न – क्या इंटर्नशिप पूरा होने के बाद जॉब मिलती है ?

यह इंटर्नशिप आपको सरकारी काम काज और प्रशासनिक कार्य का अनुभव देती है, लेकिन यह जॉब की गारंटी नहीं देती। हालांकि, इससे आपकी प्रोफाइल मजबूत होती है और भविष्य में नौकरी पाने में मदद मिलती है।

प्रश्न – पीएम इंटर्नशिप स्कीम की चयन प्रक्रिया कैसे होती है ?

चयन प्रक्रिया में कंपनी आपकी शैक्षणिक योग्यता और आपके इंटरव्यू के आधार पर निर्णय लेती है।


निष्कर्ष –

पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है उसके साथ सरकारी विभागों में काम करने और प्रशासन को समझने का एक शानदार अवसर है। इस आर्टिकल में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, जरूरी दस्तावेज और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी दी है।

अगर आप भी इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें। क्योंकि इसका अंतिम तिथि 31 मार्च है ,अन्यथा आपको अगले राउंड के लिए इंतजार करना पड़ेगा । अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।

 इसे जरूर पढे : आपके पास है सिलाई मशीन पाने का मौका जानिए पूरी प्रक्रिया , पात्रता , फ्री सिलाई मशीन योजना ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top