Bima Sakhi Yojna 2025 का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को सशक्त तथा आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है । उसके साथ ही बीमा सखी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है । बीमा सखी योजना एक लाभकारी योजना है इसके तहत अगले तीन वर्षों मे 2 लाख महिलाओ को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा ।
बीमा सखी योजना LIC द्वारा चलाई गई एक वजीफा योजना है । जिसका शुभारंभ भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 दिसम्बर 2024 को हरियाणा के पानीपत से किया ।
बीमा सखी योजना ( Bima Sakhi Yojna 2025 ) क्या है ?
इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ को वित्तिय सुरक्षा तथा सशक्तिकरण प्रदान किया जाएगा । जो भी महिलाये इस योजना के लिए पात्र होगी, उनको सरकार द्वारा 3 वर्षों तक बीमा एजेंट का निशुल्क ट्रेनिग दिया जाएगा और उसके लिए उन्हे 5000 रु से 7000 रु तक मासिक वजीफा दिया जाएगा । इस शानदार योजना का आप भी लाभ लेना चाहते है तो जल्दी आवेदन करे ।
Bima Sakhi Yojna 2025 के अंतर्गत मिलने वाली स्टाइपन (भुगतान) कुछ इस प्रकार होगा ।
प्रथम वर्ष - रु 7000 प्रति माह ( उसके अतिरिक्त प्रति पॉलिसी के अनुशार कमीशन )
द्वितीय वर्ष - रु 6000 प्रति माह ( उसके अतिरिक्त प्रति पॉलिसी के अनुशार कमीशन )
तृतीय वर्ष - रु 5000 प्रति माह ( उसके अतिरिक्त प्रति पॉलिसी के अनुशार कमीशन )
इस Bima Sakhi Yojna 2025 के अंतर्गत जो भी महिलाओ को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा । वे सभी महिलाये ‘बीमा सखी’ अथवा एमसीए (महिला कैरियर एजेंट)के नाम से जानी जाएंगी ।
बीमा सखी योजना के लिए योग्यता ?
Bima Sakhi Yojna 2025 का लाभ केवल महिलाये ही उठा सकती है। उसके लिए उन्हे कम से कम 10 वी पास होना चाहिए। महिला का उम्र कम से कम 18 वर्ष तथा अधिक से अधिक 70 वर्ष होना चाहिए , चाहे वो विवाहित या अविवाहित हो । इसके अतिरिक्त थोड़ा इंटरनेट की भी जानकारी होना चाहिए । इसके साथ जैसे ही आपकी आवेदन स्वीकार हो जाएगा तो उसके बाद IRDA Pre Recruitment Test पास करना पड़ेगा ।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की बीमा सखियों को नियमित कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलेगा लेकिन 3 वर्ष की ट्रेनिग के बाद भी वो एलआईसी एजेंट के रूप मे कार्य कर सकती है लेकिन उसका सरकार के द्वारा कोई भी भुगतान ( वजीफा ) नहीं मिलेगा । अगर जो महिला B.A उत्तीर्ण है तो उन्हे डेवलपमेंट अधिकारी बनने का मौका मिल सकता है ।
बीमा सखी को किस मानकों को पूरा करना पड़ेगा ?
Bima Sakhi Yojna 2025 के अंतर्गत बीमा सखी को प्रति वर्ष कुछ विशेष मानकों को पूरा करना पड़ेगा।आपको यह जानना बहुत जरूरी है की बीमा सखी को पॉलिसी बेचने के बाद 65% पॉलिसी अगले वर्ष तक सक्रिय होना चाहिये । इस 3 सालों मे बीमा सखी को 24 पॉलिसी प्रत्येक वर्ष अलग अलग व्यक्ति या महिलाओ को बेचना पड़ेगा।
किसकी आवेदन नहीं होगी मंजूर ?
Bima Sakhi Yojna 2025 केवल महिलाओं के लिए है, पुरुष इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते है ।
वर्तमान एलआईसी एजेंट अथवा कर्मचारी के करीबी रिश्तेदार: यदि आप एलआईसी के वर्तमान एजेंट या कर्मचारी के माता-पिता ,पति/पत्नी, बच्चे (सौतेले या गोद लिए ), भाई-बहन या ससुराल वाले हैं, तो आप बीमा सखी योजना मे आवेदन के योग्य नहीं हैं।
सेवानिवृत्त एलआईसी कर्मचारी या पूर्व एजेंट: यदि आप एलआईसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं अथवा पहले एजेंट रह चुके हैं, तो भी आप बीमा सखी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
बीमा सखी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज ?
बीमा सखी योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से Online है । इसका आवेदन आप LIC के Official Website पर जाकर कर सकते है ।
1 - आधार कार्ड
2 - निवास प्रमाण पत्र
3 - बैंक खाता विवरण
4 - शैक्षणिक प्रमाण पत्र
5 - पैन कार्ड
6 - मोबाईल नंबर
7 - पासपोर्ट साइज़ फोटो
8 - आय प्रमाण पत्र
निष्कर्ष –
इस बीमा सखी योजना का मुख्य रूप से यह उद्देश्य है , कि ग्रामीण क्षेत्रों मे महिलाओ को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाना । महिला कैरियर एजेंट (बीमा सखी) के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाना। जिसके साथ महिलाओ के लिए 3 वर्षों मे 2 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर मिलेगा । आप इस मौके को मत गवाइए , और आज ही आवेदन कीजिए ।
UP Free Scooty Yojana2025 : छात्राओ को फ्री स्कूटी देगी यूपी सरकार ,जानिए कैस
F&O मे पूछे जाने वाले प्रश्न –
प्रश्न 1: बीमा सखी योजना किन राज्यों में लागू है?
उत्तर: यह योजना उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में लागू की गई है। राज्य सरकारें इसे अपने स्तर पर भी चला रही हैं।
प्रश्न 2: बीमा सखी योजना किन योजनाओं के लिए काम करती है?
उत्तर: बीमा सखी आमतौर पर निम्नलिखित योजनाओं को प्रमोट करती हैं –
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
- अटल पेंशन योजना (APY)
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
- फसल बीमा योजना (PMFBY)
- आयुष्मान योजना
- स्वास्थ्य बीमा योजनाएँ (राज्य सरकार की योजनाएँ, आदि)
प्रश्न 3: क्या पुरुष भी बीमा सखी बन सकते हैं?
उत्तर: नहीं, यह योजना केवल महिलाओं के लिए बनाई गई है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।