प्रदेश मे युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओ के लिए “Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana” चला रही हैं।
यह स्कीम विशेष तौर पर उन युवाओं के लिए बनाई गई है जो अपना व्यवसाय शुरू या स्टार्टअप करना चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाते। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिससे युवा अपने व्यापारिक सपनों को साकार कर सकें और देश के विकाश मे भी अपना विशेष योगदान दे और उसके साथ देश को “आत्मनिर्भर भारत” बनाया जा सके। आप इस आर्टिकल को पूरा पड़ेंगे तो आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना क्या है?
इस योजना मे पात्र युवाओ को बिनागारंटी के साथ 100% ब्याज मुक्त ऋण एवं अनुदान प्रदान किया जा रहा है । इस स्कीम का शुरुवात उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 24 जनवरी 2025 को किया गया । यह योजना एक वित्तीय सहायता योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य के शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय मदद प्रदान करना है। जिससे प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर बन सकें और देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान कर सकें।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के माध्यम से 10 वर्षों मे 10 लाख युवाओ को उद्यमी बनाने का लक्ष्य रखा गया है , जिसके तहत प्रत्येक वर्ष 1 लाख युवाओ को 5 लाख तक ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा , और जब युवा यह राशि 4 वर्षों के अंदर जमा कर देगा तो उसे 10 लाख का बिना गारंटी के ब्याजमुक्त ऋण दुबारा मिल सकता है । जिससे वे अपना खुद का उद्यम स्थापित कर सकें। इस योजना मे न्यूनतम 5 लाख और अधिकतम 25-30 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण मिल सकता है ।
योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता:
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत सरकार विभिन्न प्रकार की वित्तीय और अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, जो कुछ इस प्रकार है –
- इसके अंतर्गत सामान्य वर्ग के युवाओं के लिए 10 से 25 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है।
- इसके माध्यम से प्रदेश के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यकों युवाओ के लिए अधिकतम 30 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है।
- पात्र युवाओ को कुल परियोजना लागत का 20% से 30% तक अनुदान दिया जाता है।
- ऋण पर सरकार द्वारा ब्याज दरों में 100% छूट दी जाती है जिससे उद्यमियों को कर्ज चुकाने में आसानी होती है।
- युवाओं को व्यापार ( बिजनेस ) प्लान तैयार करने, मार्केटिंग रणनीति और उद्यमिता गुण सिखाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।
योजना के लिए पात्रता मानदंड एवं आवश्यक दस्तावेज :
पात्रता मानदंड :
इस योजना का लाभ लेने के लिए वही युवा आवेदन कर सकते है , जो निम्नलिखित पात्रता शर्तों से संबंध रखते है-
- आवेदन करने वाला युवा उत्तर प्रदेश का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास होना चाहिए , उसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कोई विशेष कौशल प्रशिक्षण प्राप्त हो ( जैसे – आईटीआई , कंप्यूटर डिग्री , डिप्लोमा अन्य कोई भी कौशल ।)
- आवेदन करने वाला युवा के पास खुद का नया व्यापार शुरू करने की प्लान होनी चाहिए, जो की आवेदक के लिए लाभदायक वाला प्लान हो ।
- आवेदक पहले से किसी अन्य सरकारी या प्राइवेट योजना के तहत ऋण न लिया हो, अगर लिया हो भी तो वह पूर्ण रूप से चुका हुआ हो ।
आवश्यक दस्तावेज :
इसमे आवेदन के लिए जिन दस्तावेज की जरूरत है वो निम्न है । इसमे जरूरत के हिसाब से इसके अलावा भी कोई दस्तावेज लग सकता है –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता पत्र
- पैन कार्ड
- मोबाईल नंबर
- पासपोर्ट साईज फोटो
- बैंक खाता विवरण
- ईमेल आईडी
- व्यवसाय प्लान विवरण
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया:
- आवेदक को इस योजना मे आवेदन करने के लिए अपने पूरे दस्तावेज को लेकर पास के किसी सहज जन सेवा केंद्र ( CSC ) पर जाना होगा , इसके अलावा आप स्वयं ही आवेदन कर सकते है ।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट ( लिंक – Official Webiste ) पर जाना होगा ।
- वहा आपको सबसे पहले पंजीकरण करना होगा , जिसके लिए आधार नंबर और मोबाईल नंबर लगेगा ।
- पंजीकरण करने के बाद आपको फिर उसी आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा जिसमे आपको आवेदन फार्म का ऑप्शन दिया जाएगा
- उसके बाद उस फार्म मे दिए गए सभी जानकारी को भर कर , उसके साथ सभी दस्तावेज अपलोड करना होगा ।
- दस्तावेज अपलोड होने के बाद आवेदन सफल हो जाएगा , उसके बाद आवेदन फार्म ई रशीद को डाउनलोड कर ले ।
- आवेदन का सरकार की गठित टीम द्वारा इसका जांच होगा और उसके बाद आपको लोन प्राप्त हो जाएगा ।
योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें:
- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का लाभ उठाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज सही और प्रमाणित होने चाहिए।
- बैंक लोन स्वीकृत करने से पहले गठित टीम आवेदक की योग्यता और बिजनेस प्लान ( प्रोजेक्ट ) की जांच करता है।
- अगर लोन का सही उपयोग नहीं किया जाता तो बैंक कानूनी कार्यवाही कर सकता है, (जैसे – लोन लेकर शादी विवाह या घर बनाने या किसी और कार्य मे यह राशि नहीं उपयोग होना चाहिए )
- इस योजना मे सरकार बहुत जल्दी-जल्दी अपडेट ला रही है इसलिए संबंधित आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी को चेक करके ही आवेदन करे।
निष्कर्ष –
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना योगी सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जो 2025 मे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और देश की आर्थिक उन्नति में योगदान देने के लिए प्रेरित करती है। इस योजना के माध्यम से युवा अपने स्वयं के उद्यमिता कौशल को विकसित कर सकते हैं और स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं। यदि आप भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का सपना देख रहे हैं और वित्तीय सहायता की जरूरत है, तो इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूर आवेदन करे ।
चेतावनी – इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य योजना का जानकारी देना और इसके प्रति जागरूकता फैलाना है । इसमे आवेदन करने से पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जानकारी को सही तरीके से चेक करके ही आवेदन करे अन्यथा किसी भी प्रकार की गलती होने पर आपकी योजना टीम की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी धन्यवाद ।